इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान विश्वास नगर महू गांव क्षेत्र सायरन की आवाज से गूंज उठा। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। यह फ्लैग मार्च मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और निर्भीक हो कर अपना वोट देने के लिए प्रेरित करने को लेकर निकाला गया।
फ्लैग मार्च में पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल हुआ। साथ ही एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, थाना प्रभारी कुलदीप खत्री समेत पुलिस फोर्स भी साथ चला। यह फ्लैग मार्च पीथमपुर चौपाटी शांति नगर, महू गांव समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाला।
इंदौर
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- 26 Oct 2023