Highlights

दिल्ली

पुलिस ने पांच ठगों को किया गिरफ्तार,  बिल जमा न करने पर बिजली काटने की देते थे धमकी

  • 20 Sep 2022

नई दिल्ली। बिजली बिल न जमा करने पर मीटर काटने की धमकी देकर उगाही करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को दक्षिण जिला के साइबर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल नाहक (20), शुभम सिंह (22), आनंद सिंह (22), रौनक शाह (21) और सूरज रजक (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन और चार डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। इन लोगों ने दक्षिण जिला में एक व्यक्ति से सेक्सटॉर्शन के जरिये एक लाख रुपये ठगे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनीष चौहान नामक व्यक्ति ने दक्षिण जिला के साइबर थाने में शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि एक एप के जरिये उन्होंने एक अश्लील एप की सर्विस ली। इसके बाद उनका अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल किया जाने लगा। पीड़ित से धीरे-धीरे एक लाख रुपये वसूल लिये गए।
मनीष की शिकायत पर पुलिस ने 14 सितंबर को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन का पता किया तो वह पश्चिम बंगाल की मिली। एक टीम को वहां भेजा गया। हावड़ा में पांचों आरोपियों को दबोच लिया गया। इनको कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इनको ट्रांजिट रिमांड पर 48 घंटे के लिए दिल्ली लाने की इजाजत दी गई। बाद में आरोपियों को रविवार को दिल्ली लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह लोग फिलहाल बिजली बिल जमा न करने पर बिजली काटने की धमकी देकर वसूली कर रहे थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
साभार अमर उजाला