Highlights

भोपाल

पुलिस ने पूरी की चार साल के बच्चे की जिद

  • 05 Dec 2022

भोपाल। अपने जन्म दिन सिंघम (पुलिस अफसर) के साथ मनाने की जिद से चार साल के बालक के माता-पिता परेशान हो गए। इस बात का पता चलने पर निशातपुरा थाने की पुलिस बच्चे की न सिर्फ जिद पूरी करने को तैयार हो गई, बल्कि उसके लिए केक मंगवाया। स्टाफ के लोगों ने उसे उपहार भी दिए।
निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाले आकाश मालवीय एक निजी फर्म में काम करते हैं। रविवार को उनके बेटे रुद्राक्ष का चौथा जन्म दिन था। पुलिस अफसरों का फैन रुद्राक्ष ने सिंघम के साथ जन्मदिन मनाने की जिद पकड़ ली। पिता आकाश और मां ऋतु ने बेटे को खाकी ड्रेस दिलवाकर बहलाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। काफी समझाने के बाद भी रुद्राक्ष अपनी मांग से टस से मस नहीं हुआ तो आकाश मालवीय थाने पहुंचे और बेटे की जिद के बारे में बताया। पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी एएसआइ सुखवीर यादव ने रुद्राक्ष को अपने पास बुलाया। उसके लिए केक, गुलदस्ते बुलवाए गए। पुलिस जैसी वर्दी पहने रुद्राक्ष ने थाने में केक काटा और जन्म दिन की पार्टी मनाकर अपनी जिद पूरी की। इस दौरान रुद्राक्ष के परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे। टीआइ रूपेश दुबे ने बताया कि थाने में जन्मदिन मनाने की बच्चे की जिद के बारे में पता चला था। स्टाफ के लोगों ने बाल हठ को पूरा कर उसकी खुशी को दोगुना कर दिया। रुद्राक्ष के पिता आकाश मालवीय ने बताया कि वह अभी नर्सरी में पढ़ता है। उसे शुरू से ही पुलिस की वर्दी काफी पसंद है। वह पुलिस को देखते ही सैल्युट भी करने लगता है। बेटे की जिद पूरी होने के बाद माता-पिता ने निशातपुरा थाने का आभार माना।