इंदौर। गुजरात पासिंग कोरियर वाहन से चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 हजार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। भंवरकुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि अग्रसेन नगर चौराहा से कार क्रमांक जीजे 27 टीटी-8473 में शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका। कार में 24 पेटी बीयर तथा 8 पेटी व्हीस्की मिली। मामले में पुलिस ने कार चालक केतन पिता नवीन कुमार पटेल निवासी आणंद गुजरात को पकड़ा। उसने बताया कि उक्त शराब वासू नामक युवक से खरीदकर गुजरात में बेचता है। आरोपी लंबे समय से इस धंधे में लगा हुआ था। कोरियर वाहन होने से पुलिस ने कभी भी उसे रोककर चेकिंग नहीं की।
थाने के 49 वाहनों की नीलामी 16 को
इंदौर। परदेशीपुरा थाना में गत वर्षों में लावारिस पड़े और जब्त वाहनों की नीलामी के लिए विधिक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। नीलामी के लिए 49 दोपहिया वाहन चिन्हित किए गए हैं। इस संबंध में संपूर्ण प्रक्रिया पालन उपरांत इन वाहनों के विषय में कोई दावा आपत्ति प्राप्त ना होने की दशा में पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिषेक आनंद ने वाहन जो जस की तस अवस्था में मौजूद है, को 16 मार्च को नीलाम करने का निर्णय लिया है। इच्छुक व्यक्ति सुबह 11 बजे थाना प्रांगण में नीलामी में शामिल हो सकता है।
इंदौर
पुलिस ने पकड़ी 10 हजार की शराब
- 11 Mar 2024