Highlights

दमोह

पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब, 800 पेटी देशी और विदेशी शराब गेहूं के बोरों में छुपाकर बैतूल से लाई जा रही थी

  • 02 Feb 2022

दमोह। पुलिस को 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त करने में सफलता मिली है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे नोहटा थाना के 17 मील के समीप पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें गेहूं की बोरियों के पीछे करीब 800 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब रखी मिली।
दमोह एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक में बैतूल से अवैध शराब दमोह भेजी जा रही है। सूचना मिलने के बाद नोहटा थाना टीआई विकास सिंह चौहान को अलर्ट किया गया। उसके बाद 17 मील के समीप चेकिंग लगाई गई। रात भर वाहनों की चेकिंग चलती रही। सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने इस ट्रक को रोककर तलाशी लेना शुरू किया तो ट्रक का चालक भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
ट्रक चालक ने अपना नाम बैतूल निवासी मतीन खान बताया। ट्रक चालक ही ट्रक का मालिक भी है। उसने बताया कि वह बैतूल की भायल ग्रुप की शराब दुकान के गद्दीदार जितेंद्र सिंह के पास यह शराब लेकर दमोह आ रहा था। यह भी जानकारी मिली है भायल ग्रुप की दमोह के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में भी शराब दुकानें संचालित होती हैं और संभव है यह अवैध शराब यहां पर गलाने के लिए बुलाई गई थी। मामले में पूछताछ जारी है। आबकारी विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। इस मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट 34-2 के तहत बैतूल के गद्दीदार जितेंद्र सिंह और ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है।