भिंड । कोरोना कफ्र्यू के दौरान अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ा है। पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके तहत भिंड पुलिस ने शनिवार को गोपालपुरा के हार बरोही थाना क्षेत्र में एक अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। जहां से 47 पेटी देशी शराब के साथ ही भारी मात्रा में ओपी एवं खाली प्लास्टिक की बोतलें भी बरामद हुई हैं। जिनमें भरकर अवैध शराब सप्लाई की जाती थी।
ग्वालियर चंबल अंचल में अवैध शराब के कारण पिछले दिनों कई मौतें हो चुकी हैं। इन घटनाओं के बाद अंचल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कोरोना कफ्र्यू लगते ही अवैध शराब कारोबारी फिर से सक्रिय हो गए। हालांकि पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में भिंड पुलिस ने शनिवार को गोपालपुरा के हार बरोही थाना क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से लगभग 47 पेटी बनी हुई देशी शराब और करीब 120 लीटर ओपी जब्त की है। इसके अलावा बोटल पैकिंग मशीन, लगभग 5000 खाली प्लास्टिक बोतलें, ढक्कन स्टीकर हालमार्क एक मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर, एसआइ दीपेंद्र यादव, रोहित जाट, भगवती प्रसाद शर्मा आदि शामिल हैं।
राज्य
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री, 47 पेटी देशी शराब जब्त
- 14 Jun 2021