Highlights

इंदौर

पुलिस ने पकड़े तीन शातिर चोर

  • 04 Aug 2023

दुकान में वारदात कबूली, चद्दर काटकर घुसे,डीवीआर तक चुरा ले गए
इंदौर। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने तीन चोरो को पकड़ा है। आरोपियों ने एक दिन पहले शराब दुकान ओर ऑटो पार्टस की दुकान को अपना निशाना बनाया। यहां से बदमाश रिकार्डिग के डीवीआर ओर मंहगी शराब की बोतले तक ले गए। आरोपियों ने दोस्तो के साथ शराब पार्टी की इसी दौरान बातचीत में उन्होंने चोरी का जिक्र कर दिया। जिसके बाद मुकबिरी में पुलिस ने सभी को धरदबोचा।
पुलिस के मुताबिक सरवटे बस स्टेंड के सामने शराब दुकान ओर ईदगाह रोड़ पर एक ही दिन दो जगह चोरी की वारदात हुई। इस मामले में पुलिस ने विशाल उर्फ बिस्सू पिता कैलाश चौहान,राहुल पिता प्रकाश खटीक निवासी लुनिया पुरा ओर पारस उर्फ भय्यू पिता संजय गेहलोद निवासी राधा मोहन का बगीचा को पकड़ा। आरोपियों ने चोरी की वारदातें करना कबूल किया। उन्होंने बताया कि पहले ऑटो पार्टस की दुकान को निशाना बनाया। इसके बाद सरवटे बस स्टेंड पहुंचे। यहां रेलवे पटरी के पीछे से शराब दुकान की चद्दरे काट दी ओर अंदर से शराब ओर गल्ले में रखे केश के साथ डीवीआर भी चुराकर ले गए।
शराब पीने में खुला राज
आरोपियों के एक जगह से सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिलें। लेकिन वह अंधेरे के थे। इसके बाद मुकबिरो से पूछताछ की। जिसमें एक बदमाश ने अपने दोस्तो को बुलाकर शराब पार्टी की इस दौरान उसने बड़ा हाथ मारने की बात कही। तभी पुलिस तक जानकारी पहुंची कि चोरी में एक आरोपी बस स्टेंड के पास का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसे पकड़ा तो बाकि के आरोपियों की जानकारी भी सामने आ गई।