इंदौर। गर्मी की छुट्टियों में बच्चे क्रिएटिविटी के साथ अच्छी एक्टिविटी भी सीखें इसी उद्देश्य से इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत थाना छत्रीपुरा स्थित संजीवनी बालमित्र केंद्र में भी आने वाले बच्चों एवं पुलिस परिवार के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्थान की दीदी सुश्री सीमा जी द्वारा योगा की क्लास लगाई जिसमें बच्चों ने योग मेडिटेशन की कक्षा में भाग लिया एवं जीवन में योग मेडिटेशन के महत्व को समझा। सीमा दीदी ने बच्चों को बताया कि मन में शुभ संकल्प लेकर जैसा हम सोचते हैं हम वैसे ही बन जाते हैं। योगा क्लास के बाद बच्चों के लिए साइबर पाठशाला लगी जिसमें इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एंड अवेयरनेस सेल के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर एवं गयेंद्र यादव ने बच्चों को वर्तमान के साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए अपनी साइबर सुरक्षा किस प्रकार करें इसके बारे में टिप्स दिए। इस अवसर पर बच्चों के साथ ही निरीक्षक संदीप मेहलावत के साथ आई पीटीसी इंदौर की प्रशिक्षु महिला आरक्षकों ने भी योगा और साइबर पाठशाला के कार्यक्रम में भाग लेकर इन महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर इसका लाभ लिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधान आरक्षक संजय राठौर एवं योगाचार्य श्रवण कुमार शर्मा द्वारा किया गया। थाना प्रभारी छत्रीपुरा कपिल शर्मा, स्टाफ और अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इंदौर
पुलिस ने बच्चों को सिखाया योग, सायबर सुरक्षा के टिप्स भी दिए
- 04 May 2023