दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस बीच बाजार से पैदल लेकर पहुंची न्यायालय
भिंड। शहर में रंगदारी में दो दिन पहले अपने दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। आरोपियों को पैदल लेकर जिला अस्पताल से न्यायालय पहुंची। बदमाशों को पैदल ले जाते हुए देख लोगों ने फोटो भी खींचे और वीडियो भी बनाए।
यह था मामला
सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक जीनस खां, कुच्ची खां और सौरभ जाटव तीन दोस्त थे। 21 मार्च की रात में जीनस खां ने परशुराम धर्मशाला के पास कुच्ची की बाइक से पेट्रोल चोरी करने का आरोप में तीनों का झगड़ा हुआ इसके बाद तीनों में राजीनाम हो गया था ।22 मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे जीनस से कुच्ची ने कहा कि गौरी तालाब पर चलते हैं। यहां सौरभ भी आ रहा है। दोनों साथ गौरी सरोवर पर पहुंचे। यहां तीनों का एक बार फिर तीनों में रंगदारी हुई इसी दौरान पेट्रोल चोरी की घटना पर विवाद गहरा गया। इस मामले पर मारपीट शुरू हो गई। रात करीब साढ़े 11 बजे कुच्ची ने कट्?टा से जीनस पर फायर कर दिया। गोली सीधे सीने में जा लगी, इसके बाद कुच्ची व सौरभ भाग गए। घटना के बाद घायल ने अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वे सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर, कोतवाली पुलिस को पूरे मामले से अगवत कराया गया। पुलिस ने कुच्ची व सौरभ के खिलाफ जान लेवा हमला की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को कट्?टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करने जिला अस्पताल पहुंची। यहां से दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय लेकर पहुंची। पुलिस द्वारा आरोपियों का जुलूस निकाले जाने को देख लोगों को समझते हुए देर नहीं लगी। राहगीरों ने पैदल जा रहे आरोपियों के फोटो व वीडियो भी बनाए।
गाड़ी खराब होने की वजह से पैदल लेकर गए
इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी केदार सिंह यादव का कहना है कि कोतवाली थाना में एक पुलिस वाहन है जोकि खराब हो गया था। इसलिए आरोपी को पुलिस पैदल लेकर न्यायालय पहुंची।
भिण्ड
पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस!
- 25 Mar 2022