इंदौर। राऊ इलाके में 15 दिन पहले बोहरा व्यापारी की एक ब्रेजा कार चोरी हो गई। इसी कार में बैठकर चोर ने राजेन्द्रनगर, तेजाजीनगर सहित तीन थाना इलाकों में चोरियां की। इसके बाद वह डेली कॉलेज के नजदीक कार को कपड़े से ढांककर चला गया। पुलिस ने तीन दिन तक कार की रैकी की लेकिन चोर इसे लेने नहीं आया। तब पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। इसके साथ ही तीन आरोपियों को भी पकड़ा है। हालाकिं मामले में राऊ थाना प्रभारी राजपाल राठौर का कहना है कि मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा।
राऊ के हसनजी नगर से बोहरा व्यापारी की 15 दिन पहले ब्रेजा कार चोरी हो गई। फुटेज के बाद राऊ, राजेन्द्रनगर पुलिस कार की तलाश में जुट गई। करीब एक सप्ताह पहले कार डेली कालेज के पास चोरों ने कपड़े से ढांककर खड़ी कर दी और भाग गए। बताया जाता है कि आरोपी हसनजी नगर में बोहरा व्यापारी के यहां चोरी करने पहुंचे थे। इस दौरान उसकी कार की चॉबी हाथ लगी ओर वह यहां से कार भी लेकर चले गए। इस मामले में राऊ और राजेन्द्र नगर पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस लगातार कार के सीसीटीवी फुटेज निकालकर सर्च करती रही। जिसमें एक चोर नजर आया। इसके बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी समीर की जानकारी लगी। पुलिस ने इस मामले में समीर के साथी दीपक निवासी बिचौली मर्दाना और एक अन्य आरोपी को पकड़ा । आरोपी से तीन थाना इलाके में हुई चोरी की वारदात का पता चला है। पुलिस को सीसीटीवी में एक बदमाश मुंह पर रूमाल और सिर पर टोपी बांधे हुए दिखाई दिया। इसरे बाद पुलिस ने अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से कार के फुटेज निकाले। साथ ही कार चुराने वाले आरोपी और उसके साथी की जानकारी निकाली। इस बीच राजेन्द्र नगर थाने के खुफिया टीम को इस मामले में सफलता मिल गई है। और उन्होंने समीर को हिरासत में ले लिया। आरोपी से माल बरामद किया जा रहा है।
राऊ और राजेन्द्र नगर पुलिस को जब पता चला कि डेली कॉलेज के यहां चोरों ने कार को कपड़े से ढांककर खड़ा किया है तो वह डेली कॉलेज के आसपास चोर को पकडऩे के लिये रैकी करने लगी। लेकिन चोर कार लेने के लिए तीन दिन तक नहीं आया तो पुलिस ने कार जब्त कर ली। जानकारी के मुताबिक चोर ने इसी कार में बैठकर तेजाजी नगर, लसूडिय़ा, राऊ इलाके में चोरी की है। वह कार में ही गैस कटर लेकर घूमता था।
इंदौर
पुलिस ने बरामद की चोरी हुई कार, चोरी की गाड़ी से बदमाशों ने तीन थानों में की थी वारदात
- 21 Mar 2024