Highlights

उज्जैन

पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर पर चलाया बुलडोजर

  • 21 Oct 2024

एसपी ने टॉवर पर 100 मोटरसायकल चालकों से जप्त साइलेंसर नष्ट कराए
उज्जैन,निप्र। पुलिस प्रशासन ने शहर में पिछले 25 दिनों की कार्रवाई के तहत बुलेट मोटरसाइकिल से तेज आवाज करने वाले साइलेंसर जप्त कर उन पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल से कई तरह की आवाज निकालने वाले साइलेंसर को लेकर यातायात पुलिस विभाग ने कार्रवाई 100 साइलेंसर जप्त किए थे। तेज और कान फोड़ू आवाज से परेशान करने वाले अवैध मॉडिफाई साइलेंसर को रविवार टॉवर पर एसपी ने बुलडोजर चलवा कर हमेशा के लिए साइलेंट कर दिया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि आगामी त्यौहार व बाजार व्यवस्था को देखते हुए और माता-बहनों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर तेज आवाज निकालने वाले,ओवर स्पीडिंग करने वाले लोगों की मोटरसाइकिल को जप्त किया था। इस दौरान करीब 100 साइलेंसर को निकलवाया गया था। कुछ सायलेंसर इसमें डेढ़ से दो लाख रूपए के है। इन सभी को आज सार्वजनिक स्थल टॉवर पर लोगों के बीच नष्ट किया गया हैं।
दुकानदारों पर भी किया जुर्माना
पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए साइलेंसर को बुलडोजर से नष्ट किया गया है। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि
मोटरसाइकल चालकों व दुकानदारों से जुमार्ना भी वसूल किया गया हंै। श्री शर्मा ने कहा कि नार्मल मेक को मेंटेन करना चाहिए साथ ही लोगों को परेशान करने वाले बाइक चालकों के साथ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।