जयपुर। जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को खुद को पुलिस निरीक्षक बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राहुल शेखावत के कब्जे से राजभवन के सचिव के नाम से 14 नकली स्टांप बरामद किए हैं। जिनमें एनआईए जयपुर, अतिरिक्त महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयुक्त, आबकारी, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर आदि के पदनाम लिखे गए हैं।
जयपुर पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड (एसीबी इंस्पेक्टर, राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर, आबकारी निरीक्षक), दो लग्जरी कारें और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि 35 वर्षीय आरोपी के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में धोखाधड़ी के करीब 21 मामले दर्ज हैं, उसने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर कई लोगों से ठगी की है।
पुलिस ने बताया कि एक दुकानदार की शिकायत करने पर झोटवाड़ा इलाके से आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले छह माह से दुकानदार से राशन खरीद रहा था। यहां दुकानदार को आरोपी ने अपना परिचय देते हुए खुद को पुलिस लाइन का प्रभारी होना बताया था। साथ ही कहा था कि वह पुलिस लाइन के लिए राशन खरीदेगा। आरोपी ने दुकानदार को जयपुर एसपी, पुलिस कमिश्नर की मुहर के साथ दस्तावेज भी दिए।
दुकानदार को दस्तावेज पर लगे डाक टिकटों पर शक हुआ और उसे लगा कि वह धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद आरोपी जब दुकान पर आया तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। डीसीपी पश्चिम ऋचा तोमर ने कहा कि जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो उसने हमारे पुलिस कर्मियों पर पुलिसिया धौंस जमाने की कोशिश की थी।