Highlights

इंदौर

पुलिस ने वितरित किए हेलमेट

  • 04 May 2023

वाहन चालकों को संकल्प भी दिलाया
इंदौर। हेलमेट के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से डीसीपी ट्रैफिक ने बुधवार को बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को 200 हेलमेट वितरित किए।  वाहन चालकों ने सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प भी लिया।
बुधवार  को पलासिया चौराहा पर डीसीपी ट्रैफिक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा जी लियन मोबाइल (इं) प्रालि के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 200 हेलमेट वितरण किये गए।इस अभियान का मु य उद्देश्य हेलमेट के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाना है क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे मु य कारण सिर में चोट लगना होता है। अभियान के द्वितीय चरण में कंपनी द्वारा यातायात प्रबंधन पुलिस के मार्गदर्शन मे पलासिया चौराहा पर ये सार्थक अभियान चलाया गया। जहां पर उन जरूरतमन्दों को जो रात दिन दो.पहिया पर सफर करते है जिन पर अपने परिवार की जि मेदारी होती है को प्रमुखता से हेलमेट प्रदान किए गए ताकि वे हेलमेट जागरूकता में अन्य लोगो का प्रतिनिधित्व करें।  साथ ही महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और अन्य दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षार्थ जिनके पास लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन अन्य दस्तावेज पूर्ण पाए गए उन्हें निशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए। डीसीपी अग्रवाल ने वाहन चालकों व नागरिको को स बोधित करते हुए कहा कि हेलमेट आपकी स्वयं की सुरक्षा के लिए है, सडक हादसों में सिर में लगने वाली ग भीर चोट मृत्यु का कारण बनती है अत:  दो पहिया पर चले तो हेलमेट अवश्य पहनें। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल पाटीदार ने वीवो की टीम द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के फायदे भी बताये। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, युवाओ को भी हेलमेट प्रदान किये गए। उन्होंने हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर एसीपी  अजीत सिंह चौहान, एसीपी सुनील शर्मा, एसीपी अरविंद तिवारी तथा कंपनी के महाप्रबंधक जितेन्द्र मिश्रा, अरविंद गांधी, संयोजक  विजय ओसवाल और यातायात प्रबन्धन पुलिस तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।