इंदौर। पुलिस कड़ी एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के बीच पुलिस कर्मियों को कुछ आराम एवं खुशी के पल देने के लिए अनूठा स्वेच्छा अभियान शुरु किया गया है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र एवं एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया के निर्देशन में डीसीपी राजेश कुमार सिंह द्वारा अपने साथी पुलिसकर्मियों के प्रति संवेदनशीलता एवं सह्रदयता दर्शाते हुए, पुलिस कर्मियों के बीच आपसी समन्वय एवं और सुमधुर व्यवहार और अच्छे से स्थापित हो इसी को ध्यान में रखते हुए, ज़ोन-4 के पुलिसकर्मियों के लिये एक शुभेच्छा अभियान की शुरूआत की है।
इस अभियान के अंतर्गत अनुभाग में पदस्थ आरक्षक से निरीक्षक तक के सभी पुलिसकर्मियों की जन्मतिथि का एक कैलेन्डर बनवाया गया है तथा सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां पदस्थ पुलिसकर्मी का जन्मदिवस होने पर उस दिन शाम को रोल कॉल में सभी साथी कर्मचारी मिलकर संबंधित व्यक्ति का जन्मदिन मनावे व उसे शुभकामनाएं दें। डीसीपी भी अपनी ओर से संबंधित व्यक्ति को स्वयं भी व्यक्तिगत रूप से उसे शुभकामना संदेश भेजेगें। शुभेच्छा अभियान की शुरूआत करते हुए उन्होंने छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल,हेड कांस्टेबल नरेन्द्र किरार-थाना भंवरकुआं, प्रेमसिंह भाबोर-थाना जूनी इन्दौर को शुक्रवार को जन्मदिवस होने पर स्वयं एवं पूरे इन्दौर पुलिस परिवार की ओर से संदेश भेजते हुए, संबंधित सभी के जीवन में सदैव खुशहाली रहें, शुभकामनाएं व्यक्त की है।
इंदौर
पुलिस ने शुरू किया स्वेच्छा अभियान
- 02 Apr 2022