Highlights

इंदौर

पुलिस ने स्कूली बच्चों और युवाओं के साथ मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा

  • 14 Aug 2024

इंदौर । देश की आन बान शान के प्रतीक राष्ट्र ध्वज तिरंगे को पूरे गौरव और सम्मान के साथ हर घर पर फहराया जाए इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने स्कूली बच्चों और युवाओं के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली।  पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव और अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों आदि के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक रमेश मेंदोला की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों एनसीसी स्काउट गाइड के साथ इंदौर पुलिस ने एक तिरंगा यात्रा मार्च पास्ट निकली। जिसे विधायक रमेश मेंदोला एवं पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने हरी झंडी देकर रवाना किया।  इस अवसर पर उन्होंने सभी से कहा कि देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोडऩे और उन्हें देश की आजादी के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की उद्देश्य पूर्ति हेतु हम सब यहां इक_े हुए हैं।  तिरंगा यात्रा मार्च फास्ट डीआरपी लाइन से शुरू होकर नगर निगम चौराहा कृष्णपुरा छत्री होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त हुई ।इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों और स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा  लेकर देश प्रेम के नारों के साथ लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और तिरंगा अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसके लिए यह जागरूक यात्रा पूरे जोश उत्साह के साथ निकाली गई।