Highlights

DGR विशेष

पुलिस पंचायत का बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर एक और कदम ... युवा करेंगे अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा

  • 20 May 2022

रोज घर जाकर टीम लेगी कुशलक्षेम
इंदौर। पुलिस पंचायत लगातार पांच-छह वर्षों से पीडि़त सीनियर सिटीजन की मदद कर रही है। प्रत्येक बुधवार उनकी पीड़ा सुनकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में पंचायत ने बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर एक और कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके लिए 200 से अधिक युवाओं की टीम गठित की जाएगी, जो अकेले रहने वाले बुजुर्गों की रोजाना घर जाकर कुशलक्षेम लेगी।
5 हजार से अधिक समस्याएं हल
पंचायत के नोडल अधिकारी एडीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि वर्ष 2017 में पंचायत शुरू की थी। पंचायत में प्रबुद्धजनों को शामिल किया है, जो बुजुर्गों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने में मददगार साबित होते हैं। पंचायत अब तक 5 हजार से अधिक बुजुर्गों की समस्याएं हल कर चुकी है।
अपनत्व की भावना
पंचायत केवल बुजुर्गों की पारिवारिक समस्याओं का निराकरण ही नहीं, बल्कि शारीरिक मदद में भी आगे रहती है। पंचायत ने सत्यकाम वॉलेंटियर्स टीम में युवाओं को शामिल किया था। इन युवाओं ने कोरोना संक्रमण काल में कई बुजुर्गों को राशन उपलब्ध कराया तो तीज-त्योहारों पर उनकी खुशियों में शामिल होकर अपनत्व की भावना जाग्रत की।
इलाज कराने में आगे रहे
युवाओं की टीम ने बुजुर्गों की न सिर्फ सेवाएं की, बल्कि गंभीर बीमारी होने पर उनके इलाज में भी हरसंभव मदद की। अकेले रहने वाले बुजुर्गों को कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि उनका शहर में कोई नहीं है।
अगले माह बनेगी टीम
पंचायत के अनुसार, शहर में ऐसे हजारों बुजुर्ग हैं, जो अकेले जीवन-यापन कर रहे हैं। ऐसे बुजुर्गों को किराएदार, आसपास के लोग और असामाजिक तत्व भी परेशान करते हैं। अकेले रहने वाले बुजुर्गों को इन लोगों से सुरक्षित रखने युवाओं की टीम का गठन अगले माह किया जाएगा। टीम का सदस्य रोजाना बुजुर्ग के घर जाकर उनके हालचाल जानेगा।