Highlights

इंदौर

पुलिस पंचायत में काउंसिलिंग से दे रहे राहत

  • 18 May 2023

कोई बेटे से तो कोई बहू से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा
इंदौर। उम्र के इस पड़ाव पर जब अपनों का सहारा जरूरी होता है, ऐसे समय ही यदि बहू-बेटे परेशान करें तो बुजुर्ग कहां जाएं। ऐसी समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी एवं उनकी टीम द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में स्वयं व्यक्तिगत रूप से वृद्धजनो की शिकायत सुन दोनों पक्षों की काउसिलिंग कर राहत प्रदान की जा रही है।
बुधवार को हुई पंचायत में हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध ने बताया कि उनके बेटे की कोरोनाकाल में मौत हो चुकी है। उनकी 9 व 5 वर्ष की पोतियों का लालनपालन वे कर रहे हैं। बेटे ने पोतियों का बीमा कराया था, जिनकी प्रीमियर वे खुद ही भर रहे हैं। लेकिन पुत्र की मृत्यु के पश्चात मिली पांच लाख बीमा राशि बहू ने व्यर्थ खर्च कर दिए। अन्य बीमा की राशि 18 वर्ष की आयु होने पर लगभग 12 लाख से ऊपर की राशि पोती को प्राप्त होना है। वृद्ध की शिकायत है बहू का व्यवहार भी बच्चों प्रति ठीक नहीं है। पंचायत ने बुधवार को दोनों पक्षों को बुलाया और बहू को समझाइश दी गई। इस पर बहू ने अपना व्यवहार सुधारने का आश्वासन दिया है।
दूसरे प्रकरण में राऊ  थाना क्षेत्र में रहने वाले 76 वर्षीय वृद्ध को दो किराएदार परेशान कर रहे थे। वे न तो किराया दे रहे थे और न ही मकान खाली कर रहे थे। टीम द्वारा काउंसलिंग के पश्चात तीनों के बीच अनुबंध स्थापित हुआ कि आगामी 10 माह में पूरी राशि चुका दी जाएगी इस तरह से वृद्ध की गंभीर समस्या का निराकरण हुआ। वहीं तीसरे प्रकरण में 63 वर्षीय वृद्धा के मकान को बड़े पुत्र ने बिकवा दिया और कोई राशि मां को नहीं दी एवं ना ही भरण पोषण दे रहा था। पंचायत में काउंसलिंग के बेटे ने प्रतिमाह खर्चे 5 हजार प्रतिमाह देने की सहमति जताई है। एक अन्य मामले में भंवरकुआ की वृद्ध दंपति ने बहू पर प्रताडऩा की थी। बहू को बुलाने पर ज्ञात हुआ कि पति ने दूसरी शादी कर ली है और पति द्वारा सास ससुर से अलग रहने के लिए धमकाया जा रहा है। काउंसलिंग टीम द्वारा पूरे परिवार को बिठाकर समझाया गया है और 1 सप्ताह का समय देते हुए आगामी बुधवार को फिर बुलाया गया है। वहीं एक 62 वर्षीय विधवा निवासी किशनगंज महू के अनुसार उनके एकमात्र पुत्र के द्वारा नशा करके आए दिन पिटाई की जाती है, टीम द्वारा आगामी बुधवार को थाने के माध्यम से पुत्र को बुलवाया जाएगा।