Highlights

इंदौर

पुलिस पर गोली चलाने वाले शूटरों पर जानलेवा हमले का केस

  • 15 May 2024

इंदौर। आजाद नगर इलाके में मोइन नामक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार की रात दो शूटरों के कनाडिय़ा इलाके में होने का पता चला तो पुलिस ने इनकी घेराबंदी की और सरेंडर का कहा, लेकिन बदमाशों ने फायर कर दिए। इस पर पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाते शार्ट एनकाउंटर किया, जिसमें एक शूटर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी भी मौके से पकड़ा गया। घायल को रात में ही एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।  मामले में पुलिस ने दोनों शूटरों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।
घटना कनाडि़ा इलाके में अग्रवाल स्कूल के पीछे स्कीम नंबर 140 में मंगलवा की रात करीब साढ़े नौ बजे की है। पुलिस ने शाकिर पिता जाकिर के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथी केस ाथ मिलकर दो दिन पहले आजाद नगर इलाके मोइन खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक मोइन कक्षा 12वीं का छात्र था।
मोइन को आजाद नगर में नूरानी मस्जिद के पास गोली मारी गई थी। जांच में पुलिस को पता चला था कि उसकी हत्या में आरिफ निवासी स्काय अपार्टमेंट स्नेहलतागंज, नाहीद जाटू निवासी खजराना, युसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर इलाके में देखे गए हैं। इस प पुलिस ने स्कीम नंबर 140 में दोनों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की तो मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुख्य शूटर शाकिर उर्फ भईया पिता जाकिर अली (22) निवासी चंदन नगर गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे आजाद नगर पुलिस उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। दूसरे शूटर अमन शाह को भी भागने में मामूली चोटें आई है।
घायलों के एमवाय अस्पताल पहुंचते ही एडिशनल सीपी अमित सिंह, डीसीपी विनोद कुमार मीणा, एसीपी आशीष पटेल, टीआई आजाद नगर नीरज कुमार मेढ़ा अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि आजाद नगर टीआई को मोइन की हत्या के मामले में दोनों शूटरों की जानकारी मिली थी कि वे स्कीम नंबर 140 में हैं। इस पर पुलिस की टीम उन्हें पकडऩे के लिए पहुंची थी। बताते हैं आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की है। वहीं यह भी पता चला है कि लाखों रुपए की सुपारी लेकर इन्होंने हत्या की थी।
टीआई के कान के पास  से निकल गोली
दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने जैसे ही उन्हें समर्पण का कहा तो वे भागने लगे। इस दौरान अमन बाइक चला रहा था, जबकि शाकिर ने पुलिस पर तीन फायर किए। एक गोली टीआई के कान के पास से निकली। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शार्ट एनकाउंटर कर दिया।
11111111111111111