Highlights

गुना

पुलिस पर पत्थर-शराब की बोतलें फेंकी, एसडीओपी घायल

  • 24 Jul 2024

महिला को पीटने वालों की दुकानें तोड़कर लौट रही टीम पर हमला
गुना ,(निप्र)।  गुना में भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर और शराब की बोतलें फेंकी। जेसीबी में तोड़फोड़ की। पत्थर लगने से एसडीओपी विवेक अष्ठाना घायल हो गए। पुलिस को आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
मामला फतेहगढ़ के विष्णुपुरा गांव का है। पुलिस और प्रशासन की टीम महिला से मारपीट के आरोपियों की दो दुकानें तोड़कर लौट रही थी। भीड़ की मांग थी कि आरोपियों के घर को भी तोड़ा जाए।
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में फतेहगढ़ थाने का घेराव कर आरोपियों के मकान गिराने की मांग रखी थी। दरअसल, फतेहगढ़ के विष्णुपुरा गांव में सोमवार सुबह जमीन के झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। एक पक्ष के आरोपी ने दूसरे पक्ष की महिला को बाल पकड़कर जमीन पर पटका। इसके बाद वह महिला के पेट पर घुटने रखकर बैठ गया और चेहरे-पीठ पर घूंसे मारे थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। महिला से मारपीट मामले में फतेहगढ़ थाना प्रभारी एसआई कृपाल सिंह परिहार को लाइन अटैच किया जा चुका है।
जिस जमीन के लिए झगड़ा, वो सरकारी
आरोपी फरीद खान के घर के पास सरकारी जमीन है। उसने पत्थर रखकर जमीन पर कब्जा जमा लिया है। वह यहां मवेशी बांधता है। गांव के ही रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। सोमवार को दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे।
हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने घेरा थाना
मंगलवार दोपहर 12.30 बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने फतेहगढ़ थाने का घेराव कर दिया। सभी मंडी में जुटे। यहां से रैली के रूप में थाने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाई जाए। उनका घर बुलडोजर चलाकर ढहाया जाए। सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया जाए।