Highlights

भिण्ड

पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाया

  • 11 Jun 2022

भिंड। गोहद क्षेत्र के एंडोरी गांव में एक आरोपित को पकडऩे गए एंडोरी थाना प्रभारी व उनकी टीम पर आरोपित के स्वजनों ने हमला कर दिया और आरोपित को छुड़ा लिया। साथ ही आरोपितों ने पुलिस कर्मियों से हथियार छुड़ाने का भी प्रयास किया। किसी तरह टीम वापस थाने पहुंच सकी।
एंडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा व उनके साथ पांच आरक्षक लूट के आरोपित को दबोचने के लिए एंडोरी गांव में पहुंचे। पुलिस ने लूट के आरोपित को दबोच भी लिया और ले जाने लगे। तभी आरोपित के स्वजनों व साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मारपीट कर दी। साथ ही हथियार भी छिनाने का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह पुलिस कर्मी अपने हथियार बचाकर वापस थाने पहुंच सके। बताया जाता कि पुलिस कर्मियों को मारपीट में चोट भी आई है।