इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को नशा मुक्ति किया जा सके इसके लिए इंदौर पुलिस द्वारा जोन -1 में कार्यक्रम नया सेवरा-एक नई शुरूआत के तहत पुलिस अफसर आम जनमानस के बीच पहुंचे और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह और डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के नेतृत्व में जोन-1 में राजेंद्र नगर और आजाद नगर क्षेत्र में नशेे रोकने के लिए नया सवेरा -एक नई शुरूआत कार्यक्रम के तहत एसीपी आम जनता के बीच पहुंचे और नशा मुक्ति को लेकर उन्हें शपथ दिलाई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में एसीपी गांधी नगर रूबिना मिजवानी व थाना प्रभारी सियाराम सिंह राजेंद्रनगर क्षेत्र के नशा प्रभावित मोहल्ला अमर पैलेस पहुंचे यंहा नशा उन्मूलन हेतु जन संवाद किया जनसंवाद कार्यक्रम में लगभग &00 महिला पुरूष और ब"ो शामिल हुए। सभी ने नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ ली। इसी तरह आजाद नगर क्षेत्र में एसीपी आशीष पटेल और थाना प्रभारी नीरज मेढा ने नशाखोरी के हाट स्पाट पहुंचकर लोगों से संवाद किया और सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। जोन -1 में ये दोनों ही क्षेत्र नशे के हाटस्पाट हैं,ऐसे में पुलिस अफसरों ने अभियान की शुरूआत इन्हीं इलाकों से की।
इंदौर
पुलिस पहुंची आम लोगों के बीच, नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
- 31 May 2024