Highlights

ग्वालियर

पुलिस वाले दोस्त ने हड़पे 1.20 लाख रुपए

  • 21 Jul 2021

ग्वालियर। ग्वालियर में एक मोबाइल व्यवसायी को उसके ही पुलिस वाले दोस्त ने 1.20 लाख रुपए का चूना लगा दिया। सिपाही ने व्यवसायी से 6 महीने के लिए यह रुपए उधार लिए थे। जब रुपए लौटाने की बारी आई तो सिपाही मुकर गया। अब आरक्षक उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीडि़त व्यवसायी ने मामले की शिकायत एसपी ग्वालियर से की है। पुलिस कप्तान ने मामले की जांच मुरार थाना प्रभारी को सौंप दी है।
उपनगर मुरार के सीपी कॉलोनी निवासी रवि यादव मोबाइल व्यवसायी हैं। उनकी बाजार में मोबाइल शॉप है। उनकी दोस्ती मुरार थाने में पदस्थ रहे आरक्षक समीर खान से थी। छह महीने पहले रवि के मोबाइल शॉप पर पहुंचकर आरक्षक समीर खान ने अपनी पारिवारिक समस्या बताकर 1 लाख 20 हजार रुपए उधार लिए थे। साथ ही वादा किया था कि वह जल्दी उसे यह रुपए वापस लौटा देगा। उसने 6 महीने में रकम लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब तय समय से ज्यादा समय बीत गया तो रवि ने आरक्षक से अपने पैसे वापस मांगे, पर नीयत खराब होने पर पुलिस जवान ने पहले आज कल कर उसे टहलाना शुरू कर दिया। जब व्यवसायी ने आरक्षक पर पैसे वापस लेने के लिए दबाब बनाया तो सिपाही ने धमकी दी कि वह उसे झूठे केस में फंसा देगा या कहीं मरवा देगा। जिससे परेशान होकर युवक मंगलवार को एसपी ग्वालियर अमित सांघी के पास फरियाद लेकर पहुंचा और शिकायत की।