इंदौर। कनाडिय़ा में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार रात एक पुलिसकर्मी पर हथियारों से हमला कर दिया। ड्रायवर को भी चाकू मारे। बताया जाता है कि एफआरवी वेन में सूचना के बाद पुलिसकर्मी यहां पहुंचे थे। घायल अवस्था में दोनों पुलिसकर्मियो को बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया है। सूचना के बाद यहां एडिशनल डीसीपी और अन्य अफसर भी पहुंचे।
एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह के मुताबिक घटना कनाडिय़ा बायपास की है।यहां एफआरवी के ड्राइवर अनिल चौधरी और पुलिसकर्मी अनिल कश्यप पर बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों यहां पर डायल 100 की सूचना पर पहुंचे थे। तभी बदमाश सामने की तरफ से आए और एकाएक उन पर हमला कर भाग गए। दोनों ने हमले की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। इसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है।
इंदौर
पुलिस वालों पर किया हमला, एफआरवी का ड्राइवर भी घायल
- 24 May 2024