इंदौर। गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल व सभी पुलिस बलों के वीर सैनिकों की याद में बीएसएफ परिसर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पिछले एक वर्ष में पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल के जो वीर सैनिकों ने अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए, उनको बीएसएफ के केन्द्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय में श्रद्धांजली और सम्मान दिया गया।
बीएसएफ परिसर में बने शहीद स्थल पर स्मृति परेड का आयोजन हुआ। इस परेड के दौरान एक सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक के दौरान जिन पुलिस कार्मिकों का अपनी ड्यूटी के निर्वाहन के दौरान जीवन पूरा हुआ ऐसे करीब 300 कार्मिकों के नामों को पढ़कर उन्हें सम्मान के साथ स्मरण किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजली दी गई। इस मौके बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए दिवंगत सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ के 300 से ज्यादा अधिकारी व जवान मौजूद थे।
इंदौर
पुलिस स्मृति दिवस पर दिवंगत शहीदों को किया गया याद
- 21 Oct 2021