Highlights

भोपाल

पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन के इंजीनियर जनार्दन सस्पेंड

  • 19 May 2023

30 हजार सैलरी वाली लेडी इंजीनियर के मामले में कार्रवाई; ठेकेदार बोला- हम लिव इन में थे
भोपाल। मप्र पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन की बर्खास्त असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के मामले में नाम आने पर इंजीनियर जनार्दन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त जांच के बाद हेमा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को जारी जनार्दन के निलंबन आदेश के मुताबिक हेमा उनके अधीनस्थ काम करती थी। ऐसे में हेमा का पर्यवेक्षण करना उनकी ड्यूटी थी, जो उन्होंने ठीक ढंग से नहीं निभाई। इससे विभाग की छवि खराब हुई है।
दरअसल, 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा मीणा की करोड़ों की संपत्ति चर्चा में है। इस साम्राज्य के पीछे पुलिस हाउसिंग कॉपोर्रेशन के इंजीनियर जनार्दन की कृपा बताई जा रही है। दोनों के करीबी रिश्तों की तो चर्चा पहले से है। जनार्दन की कृपा की तमाम कड़ियां हेमा की प्रॉपर्टी से जुड़ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक हेमा के वेयर हाउस और डॉग फार्म समेत तीन प्रॉपर्टी का निर्माण जनार्दन के जरिये हुआ।
हेमा और जनार्दन ने कराए तीन प्रॉपर्टी के काम, ठेकेदार का पेमेंट रोका-
लोकायुक्त जांच के बीच  यह निर्माण करने वाले ठेकेदार अमर पंडित से बातचीत की तो पता चला कि हेमा और जनार्दन ने उनसे तीन प्रॉपर्टी पर काम कराया। जनार्दन रोज फोन कॉल्स और वॉट्सऐप पर इनका अपडेट लेता था, लेकिन निर्माण कार्य का 53 लाख रुपए नहीं दिया। इस संबंध में डीजीपी और सीएम तक जनार्दन और हेमा के नाम से शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, जनार्दन ने इससे इंकार किया है। वह कितना पावरफुल है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोकायुक्त को जो शिकायतें मिली हैं, उनमें जनार्दन का भी नाम था, लेकिन अब तक वह जांच के दायरे में नहीं आया है। हालांकि, लोकायुक्त टीम का कहना है कि हम कनेक्शन खंगाल रहे हैं।
बातचीत में जनार्दन ने माना है कि हेमा और उसके पारिवारिक रिश्ते हैं। बता दें कि हेमा पहले शंभू नाम के एक पेट्री कॉन्ट्रैक्टर के साथ लिव इन में रहती थी। 2015-16 में शंभू और हेमा के रिश्तों में दरार आ गई। शंभू का आरोप था कि जनार्दन के चलते ही उसका रिश्ता टूटा था।