Highlights

इंदौर

पुलिसकर्मी के बेटे ने की खुदकुशी, भाई दूज मनाकर उज्जैन से लौटा था परिवार

  • 15 Nov 2023

इंदौर। एक पुलिसकर्मी के बेटे ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक अभी प्रारंभिक जांच में किसी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आई है। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिसकर्मी कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी स्थित पुलिस लाइन में रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक अमित (27) पिता मांगीलाल धुर्वे ने मंगलवार रात अपने घर के हॉल में फांसी लगाकर जान दे दी। बड़ा भाई अजीत जब देर रात करीब साढ़े 12 बजे के लगभग उज्जैन से घर पहुंचा तो अमित को आवाज दी। दरवाजा नहीं खोलने पर काफी देर बाद खिडक़ी से देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था।
बड़े भाई अजीत ने बताया कि दोपहर में वह विजय नगर भाई दूज पर बुआ के यहां गए थे। इसके बाद उनके दो बच्चों को लेकर अमित बाइक से घर आ गया। शाम को 6 बजे वह कार लेकर उज्जैन चले गए। घर पर पत्नी, मां और पिता सभी मौजूद थे। रात में सब अपने कमरों में सोए थे। जबकि अमित हाल में ही सोता था। उसने हॉल में ही फांसी लगाई इसलिए घर के किसी सदस्य को पता नहीं चला।
अमित के पिता मांगीलाल जीआरपी पुलिस में ही एसआई के पद पर हैं। 6 अक्टूबर के दिन ड्यूटी पर ही उन्हें लकवे का अटैक आ गया। इसके बाद कुछ दिन उनका अस्पताल में उपचार चला। अभी वह छुट्टी पर चल रहे हैं। वह ठीक से चलने-फिरने की स्थिती में नहीं हैं।
बताया जाता है कि अमित ने पढ़ाई छोड़ दी थी। पिता ने उसे काम का कहा तो वह फर्नीचर के शोरूम पर काम करने लगा। दीपावली के चलते वह दो दिनों से घर पर ही था। परिवार के मुताबिक उसे किसी तरह का तनाव या दिक्कत भी नहीं थी। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।