Highlights

इंदौर

पुलिसकर्मी के भाई का अपहरण करने वाला पकड़ाया

  • 09 Oct 2024

इंदौर। रूपए के विवाद में पुलिसकर्मी के भाई का अपहरण कनरे वाले एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है, उसके साथी अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में फिनिक्स माल के पीछे से जीपी पाल का निक्की उर्फ प्रशांत शर्मा, रामभजन गुर्जर,त्रषभ भदौरिया, प्रांजल और अन्य ने कार, जीप और स्कार्पियो से आकर अपहरण कर लिया था। पाल की गाड़ी को टक्कर मारी थी तो इनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वो गाड़ी वहीं छोडक़र दूसरी गाडिय़ों से पाल को लेकर तिंछा फाल गए थे यहां उसके साथ मारपीट कर खाली चेक दस्तखत कराकर ले गए थे और अन्य दस्तावेजों पर भी दस्तखत करा लिए थे। गाड़ी से उसे कहीं ले जा रहे थे तो वो कूदकर भाग गया था। उसका भाई गौतम पाल एमआईजी थाने में सिपाही है। उसने भाई को घटना बताई। इसके बाद कनाडिय़ा थाने में केस दर्ज हुआ था। तभी से आरोपी फरार थे। कनाडिय़ा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया को खबर मिली कि भदौरिया न्यूयार्क सिटी राऊ बायपास घर पर आया है। उन्होंने सहायक थानेदार हरीश गौड़ और अन्य पुलिस को उसे पकडऩे भेजा। टीम उसे गिरफ्तार कर लिया।