इन्दौर। पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार इन्दौर पुलिस के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो के लिए 15 वी वाहिनी परिसर मे नवनिर्मित शासकीय आवास को आवास आवंटन नीति के अंतर्गत गठित समिति द्वारा 158 आवास आर/प्रआर एवं 144 आवास पुलिस अधिकारियो को आंवटित किये गये।
गुरुवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र एवं एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस सभागृह रानी सराय में आंवटित आवास की चाबियां पुलिस टीम को वितरित की गई। पुलिस उपायुक्त मु यालय अरविंद तिवारी, अति पुलिस उपायुक्त मु यालय मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर, सूबेदार सोनाली वास्केल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
उक्त कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस उपायुक्त मु यालय द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 15 वी वाहिनी परिसर के शासकीय आवास सभी को वरियता सूची के अनुसार दिये गये है तथा सभी को आवास काफी इंतजार करने के बाद मिले है, इसलिए इसमे अच्छी तरह से रहे एवं उक्त आवास एवं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें। उन्होनें कहा कि हम पुलिस कर्मियो का ज्यादातर जीवन शासकीय आवास मे ही बीतता है, इसलिए अपने शासकीय आवास स्वयं के निजी आवास की तरह ही ध्यान रखते हुए सुव्यवस्थित एवं साफ सुथरा रखें।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित आवासीय समिति एवं उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। साथ ही उन्होने कर्मचारियों को साफ सफाई का ध्यान रखनें एवं प्रत्येक आवास को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आवासीय समिति को समय - समय पर निरीक्षण कर साफ एवं स्वच्छ आवास का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
इंदौर
पुलिसकर्मियों को आवंटित किए आवास
- 29 Apr 2022