Highlights

आगरा

पुलिसवाले बनकर दो युवकों का अपहरण

  • 07 Aug 2024

आगरा। आगरा में ईदगाह बस स्टैंड के पास से रविवार को पुलिसवाले बनकर कार सवार दो युवकों को अगवा करके ले गए। परिजनों के पास पांच लाख रुपये फिरौती का फोन पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को जानकारी देने पर उसने युवकों को चंगुल से मुक्त करा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मामला रुपये के लेनदेन के विवाद का निकला। मामले में चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।
टीला बालूगंज के विशाल सागर ईदगाह बस स्टैंड के पास सिम की केनोपी लगाते हैं। उसके बराबर में ही मदन कचौड़ी की ठेल लगाता है। विशाल के पास चार अगस्त की शाम को कार सवार दो युवक पहुंचे। खुद को पुलिसवाला बताते हुए पूछताछ के बहाने गाड़ी में बैठने को को कहा। इस बीच मदन वहां आया तो उसे भी गाड़ी में बैठा लिया। इस बीच विशाल की पत्नी पूजा ने विशाल को फोन किया तो उसने बताया कि कार सवार खुद को कभी पुलिसवाला तो कभी सीबीआई वाला बता रहे हैं। उसे मथुरा की ओर लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पत्नी को फिरौती की कॉल पहुंची।
साभार लाइव हिन्दुस्तान