डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर बना रहा 23 हजार रुपए के लिए दबाव
इंदौर। न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस) द्वारा एन्यूअल चार्ज व डेवलपमेंट चार्ज भरने के नाम पर पेरेंट्स पर 23 हजार रुपए जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे पेरेंट्स में काफी आक्रोश है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मंगलवार को काफी संख्या में पेरेंट्स कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि स्कूल ने अगर बिल्डिंग बनाई है, तो उसका चार्ज हमसे क्यों लिया जा रहा है? हमसे पूछकर बिल्डिंग नहीं बनाई है। मामले में एडीएम पवन जैन ने बुधवार को स्कूल प्रबंधन व पेरेंट्स को चर्चा के लिए बुलाया है।
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल में 6 हजार स्टूडेंट्स हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा एन्यूअल चार्ज व डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर 23-23 हजार रुपए जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। 5 फरवरी को इसे लेकर पेरेंट्स स्कूल गए थे और इसे लेकर विरोध जताया था। उन्होंने प्रिंसिपल से अनुरोध किया था कि वे यह चार्ज नहीं जमा करा सकते।
चौथे टर्म की फीस के समय भी नहीं बताया इस बारे में
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल ने साल के आखिर में बच्चों की चौथे टर्म की फीस जमा कराने के समय इस बारे में कुछ नहीं बताया था। अब 7 हजार रुपए डेवलपमेंट चार्ज व 16 हजार रुपए एन्यूअल चार्ज के रूप में मांग की जा रही है। इसे लेकर उन्होंने स्कूल में भी आवेदन दिया, लेकिन स्कूल ने गंभीरता से नहीं लिया और कानूनी कार्रवाई की बात कही।
पेरेंट्स का कहना है कि कोरोना के चलते दो साल से बच्चे आॅनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अगर स्कूल द्वारा भवन बनाया जा रहा है, तो उनसे यह चार्ज क्यों लिया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने तीन दिन बाद जवाब देने की बात कही थी। लेकिन फिर जवाब दिया कि यह चार्ज तो भरना ही पड़ेगा। उन्होंने एडीएम पवन जैन को मामले को शिकायत की। इस पर एडीएम ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो बताया गया कि कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है। एडीएम ने बुधवार को दोनों पक्षों को चर्चा के लिए बुलाया है।
इंदौर
पालकों का एनडीपीएस स्कूल पर मनमानी का आरोप
- 16 Feb 2022