Highlights

देश / विदेश

पुलवामा और पुंछ में एनआईए की छापेमार कार्रवाई

  • 20 May 2023

जम्मू. जम्मू कश्मीर के पुलवामा समेत अन्य इलाकों में एनआईए ने विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए जांच की। सूत्रों के मुताबिक टीम में शामिल लोगों को संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। उधर पुंछ में सीमापार बात करने वाले व्यक्ति के घर शनिवार सुबह एनआईए की टीम पहुंची।
आरोपी से कई मुद्दों पर पूछताछ कर मोबाइल जब्त कर लिया। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में 11 मई को कार्रवाई तेज करते हुए पाकिस्तान स्थित विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े तीन आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क कर लिया।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने आतंकी संगठनों, उनके सहयोगियों, एजेंटों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ कई स्थानों पर छापे मारकर निगरानी बढ़ा दी है। हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधितआतंकी संगठनों के सदस्यों के दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों की अचल संपत्तियों को कुर्क किया।
पहले मामले में, एनआईए ने यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरमेन में दो आरोपियों दौलत अली मुगल और इशाक पाला की अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया था। 
हिजबुल मुजाहिदीन व अल-बदर के लिए काम करने वाला इशाक पाला वर्तमान में आगरा की सेंट्रल जेल में बंद है, जबकि दौलत अली मुगल हिजबुल का एक ओवर ग्राउंड वर्कर था और वर्तमान में जमानत पर है। दौलत पहले श्रीनगर जेल में बंद था।
साभार अमर उजाला