Highlights

इंदौर

पॉश कालोनी में चोरों ने दो जगह की वारदात

  • 03 Jan 2022

डॉक्टर के घर और महिला पुलिस के फ्लैट को बनाया निशाना
इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में चोर घुस गए। चोरों ने आइआइटी में पदस्थ डाक्टर के सूने घर को निशाना बनाया और जेवर, रुपये व विदेश करंसी ले गए। कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और गार्ड भी रहते हैं, लेकिन चोर कहां से घुसे, यह पता नहीं चल पाया। इसी थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिस कांस्टेबल के फ्लैट को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक, डॉ. अक्षय कुमार पिता वीपी गौड़ ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। डॉ.गौड़ के मुताबिक वे नायता मुंडला स्थित सिल्वर स्प्रिंग फेस- 2 में रहते हैं। 18 दिसंबर को परिवार सहित छुट्टियां बिताने लखनऊ गए थे। वहां से परिवार सहित देहरादून चले गए। जब इंदौर लौटे तो चोरी का पता चला। डा. गौड़ के मुताबिक बदमाश घर से दो अंगूठियां, विदेशी करंसी, 25 हजार रुपये, जेवर ले गए हैं। कॉलोनी में 24 घंटे गार्ड रहते हैं। पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों से कवर्ड है। इसके बाद भी चोर घुस गए और फरार भी हो गए। डाक्टर के मुताबिक उनका घर रालामंडल से लगा हुआ है। शक है बदमाश दीवार कूदकर घुसे और वहीं से भाग गए।
इसी थाना क्षेत्र स्थित लोटस गार्डन (खंडवा रोड़) में रहने वाली महिला कांस्टेबल बीना के घर में भी चोरी हो गई। बीना ग्रामीण डीआइजी चंद्रशेखर सोलंकी के कार्यालय में पदस्थ है और पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआइ श्यामसिंह गौतम की बेटी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर को वह पिता के पास आ गई थी। इस दौरान चोर घुस गए और जेवर और रुपये ले गए। श्यामसिंह के मुताबिक यहां पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है।
आयशर चोरी
शिप्रा पुलिस ने बताया कि ग्राम अर्जुन बरोद में रहने वाले पंकज पिता सुमेरसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपनी आयशर एमपी 09 जीजी 7412 हनुमान मंदिर के सामने खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोर ले गया। चोरी गई आयशर की कीमत करीबन दो लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।