Highlights

मुरैना

पेशी से लौट रहे तीन लोगों को घेरकर गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग

  • 15 Jun 2022

फिर किया तलवारों और पत्थरों से हमला
मुरैना। ग्वालियर कोर्ट से आम्र्स एक्ट के मामले में पेशी से लौट रहे कार सवार तीन युवकों पर मंगलवार की दोपहर एक दर्जन के करीब लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद युवकों पर तलवारों और पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घायलों की हमला करने वाले युवकों से लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही थी। जिस पर पूर्व में दोनों ही गुटों पर हत्या के प्रयास के मामले भी दर्ज किए गए थे।
यह हमला नूराबाद थाना क्षेत्र के जडेरूआ गांव के पास हाइवे पर हुआ। जहां पहले से तैयारी में खड़े हमलावरों ने ट्रक लगाकर हाइवे जाम किया, जिससे कार रूकी और दोनों ओर से फायरिंग कर दी। कार सवारों को गोली नहीं लगी तो तलवार व पत्थरों से हमला कर घायल किया। जानकारी के मुताबिक गांधी कालोनी निवासी शिवम पुत्र मुकेश शर्मा पर एक महीने पर आम्र्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसकी पेशी पर वह अपने बड़े भाई सिद्धर्थ शर्मा व एक दोस्त विकास शर्मा के साथ कार से ग्वालियर गया। जब तीनों ही पेशी कर वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी समय जडेरूआ गांव के पास हाइवे पर सड़क पर एक ट्रक रूका दिखा। जिस पर कार चला रहे सिद्धार्थ ने कार को धीमा कर रोका। इसी बीच वहां पहले से ही खड़े एक दर्जन के करीब लोगों ने कट्टा से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बचने लिए कार सवार तीनों युवक नीचे झुक गए। हमलावरों ने सबसे पहले कार के चारों टायरों में गोली मारी। जिससे वह दौड़ न सके। इसके बाद लगभग एक दर्जन गोलियां कार पर मारी। लेकिन तीनों ही कार सवार फायरिंग में बच गए। लेकिन हमलावरों ने इसके बाद तलवारों से शिवम व सिद्धार्थ पर हमला किया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही कार व घायलों पर बड़े पत्थर भी पटके। इस बीच भीड़ इक_ा होने पर हमलावर मौके से बाइकों को लेकर फरार हो गए। इसके बाद नूराबाद थाना पुलिस उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुरानी रंजिश को लेकर किया गया हमला
हमलावर व घायल शिवम शर्मा व सिद्धार्थ के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सिद्धार्थ ने बताया कि उस पर हमला कपिल तोमर, शिवम, हरीश, पोलार्ड व धर्मेंद्र कंषाना उनके साथियों ने किया था। इन आरोपितों पर पूर्व में शिवम हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करा चुका है। जिसको लेकर रंजिश चली आ रही थी। वहीं शिवम पर भी एक मामला चल रहा था। दोनों ही गुटों के बीच लंबे समय से यह रंजिश चली आ रही है। जिसको लेकर आए दिन विवाद की स्थिति और फायरिंग की स्थिति बनती रहती है। इस हमले को भी इसी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है।