Highlights

उत्तर-प्रदेश

पोस्टमार्टम में खुलासा : नाले में डुबोने से नहीं, दम घुटने से हुई थी चूहे की मौत

  • 02 Dec 2022

बरेली। बदायूं में पानी में डुबोकर चूहे की हत्या करने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत का कारण दम घुटना था। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम हुआ तो यह तथ्य सामने आया कि चूहे के फेफड़ों तक नाली का पानी नहीं पहुंचा था। 
ईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ. केपी सिंह ने बताया, चूहे के लिवर में पहले से दिक्कत थी। अधिक समय तक उसका जिंदा रह पाना मुश्किल था। चूहे के शरीर की संरचना ऐसी होती है कि फेफड़ों तक जल्दी पानी नहीं पहुंचता है। 
बदायूं के पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मनोज को चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में डुबाते देखा था। उन्होंने वीडियो बनाकर थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पर पूछताछ कर छोड़ दिया। पशु चिकित्सालय ने पोस्टमार्टम से इन्कार कर दिया, तो शव को आईवीआरआई भेजा गया था। 
साभार अमर उजाला