इंदौर। बड़ी वारदात की नीयत से पिस्टल लेकर घुम रहे बदमाश सन्नी नाचन को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट बिंदिया पाठक ने 2 वर्ष की सजा और 500 रुपये अर्थदण्ड किया। अभियोजन के अनुसार 17 नवबंर 2022 को सदर बाजार थाने के आरक्षक भ्रमण के दौरान रामबाग पहुंचे थे, जहां रामबाग मुक्तिधाम के पास सुनसान गली में पिस्टल लेकर घुम रहे सन्नी को पकड़ा। मामले में आरोपी को 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कोर्ट में पेश किया था। इसमें साक्ष्यों को विश्वनीय मानते हुए आरोपी को सजा सुनाई गई।
बालिका से दुष्कृत्य करने वाले को उम्रकैद
इंदौर। नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म करने के मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सविता जडिय़ा ने आरोपी सन्नी जतैरिया को धारा 376 (2) (एन) में आजीवन कारावास, 328 में 10 वर्ष, धारा 342, 323, धारा 66-ड आई.टी. एक्ट में 1-1 वर्ष की सजा सुनाते हुए 52,500 रुपए अर्थदण्ड दिया। 15 जून 2022 को पीडि़ता की माता ने हीरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जून की शाम 7 बजे उसकी बेटी बिना बताए चली गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उसे16 जून को ढूंढ निकाला था। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि अभियुक्त सन्नी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गलत काम किया।
चाकू लेकर घूमते दो युवक गिरफ्तार
इंदौर। पीथमपुर की सेक्टर एक थाना पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग गश्त के दौरान शहर में अराजकता का माहौल फैलाने वाले अपराधियों को धर पकड़ की। जिसमें 2 आरोपियों को लूट के इरादे से छुरा लेकर घूमते पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि टीआई के आदेश पर रविवार को क्षेत्र में कांबिंग गश्त के दौरान दो अपराधियों को पकड़ा गया। आरोपी जितेंद्र पिता ओमकार पटेल (26) को महाराणा प्रताप बस स्टैंड और पर्वत पिता कैलाश डाबर (24) को संजय जलाशय रोड से गिरफ्तार किया गया।दोनों आरोपी आए दिन छुरा लेकर श्रमिकों के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
पर्यटक स्थल पातालपानी मार्ग पर पलटी कार
इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटक स्थल पाताल पानी मार्ग पर एक असंतुलित तेज रफ्तार कार पलटी खा गई। यहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कार चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था। इसी दौरान कार असंतुलित हो गई और खेत में जाकर पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट लगी है। तत्काल ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया है। कार में सवार लोग इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो रविवार के चलते पातालपानी घूमने आए थे, इस ही दौरान हादसा हो गया।