Highlights

बैतूल

पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा 10वीं का स्टूडेंट, झगड़े के बाद दोस्त को धमकी दी, दूसरे दिन स्कूटी की डिग्गी में पिस्टल लेकर पहुंचा, पुलिस ने जब्त की

  • 12 Jan 2022

बैतूल। जिले के मुलताई के प्राइवेट स्कूल में 10वीं के छात्र का दोस्त से विवाद हो गया। इसके बाद वह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने दोस्त को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने स्कूल पहुंच कर परिसर में खड़ी स्कूटी की डिग्गी से पिस्टल जब्त कर ली है।
अमरावती रोड पर स्थित प्राइवेट स्कूल में दसवीं के स्टूडेंट का सहपाठी से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद उसने दोस्त के माध्यम से पहले उसे फोन पर धमकी दी। उसके बाद वह स्कूटी में बंदूक रखकर स्कूल पहुंच गया।
पता चलने पर पीडि़त लड़के के चाचा मानसिंह ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर स्कूटी से पिस्टल जब्त कर ली। मानसिंह ने थाना मुलताई में आवेदन के माध्यम से बताया कि 10 जनवरी को उसका स्कूल के एक छात्र से विवाद हो गया था। इस बात पर छात्र ने सहयोगी छात्र के माध्यम से रात करीब 8.30 बजे धमकी दी। दूसरी दिन मंगलवार को जब लड़का डर के मारे स्कूल नहीं जा रहा था। उसके चाचा ने कारण पूछा, तो उसने पूरी बात बताई।
इस पर मानसिंह भतीजे लेकर स्कूल पहुंचा, जहां टीचर्स को घटना के बारे में बताया। इस दौरान लड़के ने बताया कि धमकी देने वाला छात्र स्कूटी नंबर रूक्क 48 र्रूं 9438 की डिग्गी में बंदूक लेकर आया है। इस पर मानसिंह ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी में से पिस्टल जब्त कर ली। मानसिंह ने मामले में छात्र व उसके अन्य दो दोस्तों के खिलाफ नामजद लिखित तौर पर शिकायत की है।
पुलिस ने कहा- छर्रे वाली एयर गन है
थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि वह एयर गन है, जो छर्रे वाली होती है।सूचना पर तत्काल पुलिस स्कूल पहुंची। उक्त छात्र के पालक को बुलवाया गया। जिसे धमकाया गया था, उस छात्र के चाचा द्वारा शिकायत की गई है। जांच की जा रही है।