इंदौर। कनाडिय़ा थाना पुलिस ने विनय कुमार तिवारी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित ने स्वयं को सीबीआइ अफसर बताया था। पीडि़ता से शादी का बोलकर अलग-अलग शहरों में संबंध बना लिए थे। पुलिस ने शून्य पर एफआइआर दर्ज की है। केस की जांच बालाघाट पुलिस करेगी।
टीआइ जेपी जमरे के मुताबिक, पीडि़ता कनाडिय़ा बायपास के एक अस्पताल में नर्स है। आरोपित से मेट्रिमौनियल वेबसाइट पर परिचय हुआ था। विनय कुमार पुत्र सत्यनारायण तिवारी निवासी संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह सीबीआइ अफसर है, जबकि वह वाहन चलाता था। पीडि़ता को अलग-अलग शहरों में ले गया और दुष्कर्म करता रहा। शनिवार को पुलिस ने विनय को पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा तो पीडि़ता थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। टीआइ के मुताबिक, विनय फिलहाल पितृ पर्वत गांधीनगर में रहता है।
इंदौर
पिस्टल सहित गिरफ्तार आरोपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज
- 12 Jul 2023