Highlights

इंदौर

पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम-चाँद की गवाही एवं सेना विशेषांक

  • 07 Apr 2022

चाँद तुम यूँही चमकते रहना आसमाँ में
इंदौर। अपने जीवन के सुख -दुख के पलों का हमराज बनाया  चाँदह्व को लेखिका  माधुरी व्यास नवपमा ने जिनकी प्रथम कृति चाँद की गवाहीका लोकार्पण प्रीतम लाल दुआ सभागार में शब्दाहुति प्रकाशन एवं विचार प्रवाह साहित्य मंच के बैनर तले  मुख्य अतिथि राजीव शर्मा कवि , विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सदाशिव कौतुक एवं साहित्य मंत्री , वरिष्ठ साहित्यकार हरे राम बाजपेयी जी की अध्यक्षता में हुआ ।
मुख्य अतिथि राजीव शर्मा ने चाँद की गवाही पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए कहा - कि यदि विरह को प्रेरणा बना लिया जाए ; तो वह  कविता बन जाती है। वहीं सदाशिव कौतुक जी ने स्त्री के त्याग मय जीवन को बखूबी बयाँ करते हुए कहा -जब कोई स्त्री कविता रचती है कविता संवेदनशील हो जाती है । योगेन्द्रनाथ शुक्ल , संतोष मोहंती ,प्रदीप नवीन , प्रताप सिंह सोढ़ी ,मनोहर दुबे ,ज्योति जैन , पद्मा राजेन्द्र  प्रवीण शर्मा  एवं कई बड़े साहित्यकार उपस्थित थे।