Highlights

ग्वालियर

पैसे नहीं दिए तो पिता की हत्या

  • 12 May 2023

ग्वालियर। ग्वालियर के आंतरी सहरवाया गांव में किसान की लोहे की रॉड हत्या का खुलासा पुलिस ने 6 दिन में कर दिया है। हत्या करने वाला किसान का बेटा ही निकला है। पिता से पैसों के लेनदेन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद नशे में धुत बेटे ने आधी रात घर के आंगन में सो रहे पिता की रॉड मुंह पर मारकर हत्या कर दी।
हत्या आरोपी बेटे को आंतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद करा दी है। घटना के समय कुछ दूरी पर किसान का बेटा सो रहा था, लेकिन रात को उसने आवाज नहीं सुनी। उसका यह कहना ही पुलिस का पहला सुराग बना। संदेह पर बैठाकर पूछताछ की तो वह टूट गया।
ग्वालियर-झांसी हाइवे पर बसा आंतरी थाना स्थित सहरवाया गांव छह दिन पहले किसान गजेन्द्र सिंह जाट (46) पुत्र प्रताप सिंह जाट की हत्या से दहशत में आ गया था। घर के आंगन में सो रहे किसान को किसी ने मुंह और चेहरे पर रॉड मारकर हत्या कर दी थी।