कराची। एक के बाद एक दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत के बाद ये टीमें हमारे निशाने पर होंगी। बता दें कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान को दौरे को रद्द कर दिया। टीमों के इस फैसले के बाद पीसीबी प्रमुख नाराज हैं। उनका कहना है कि पश्चिमी गुट लामबंद हो गया है और उनकी टीम का मुख्य लक्ष्य अब तीन टीमों को हराना होगा। दरअसल, रमीज राजा ने वीडियो संदेश में कहा, पहले एक टीम हमारे निशाने पर होती थी, हमारा पड़ोसी भारत, अब इसमें दो और टीमें जुड़ गईं हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड। पीसीबी प्रमुख ने कहा, इंग्लैंड के दौरे से हट जाने से मैं बहुत निराश हूं लेकिन इसकी संभावना थी क्योंकि यह पश्चिमी गुट दुर्भाग्य से लामबंद हो गया है और एक दूसरे का समर्थन करने का प्रयत्न कर रहा है।
खेल
पीसीबी प्रमुख बोले- भारत के अलावा अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगी निशाने पर

- 22 Sep 2021