इंदौर। डोंगरगांव चौकी पर मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर घेराव किया। उनका कहना था कि एक कंपनी संचालक ने ऋण देने के नाम पर बड़ी राशि ली, लेकिन ऋण नहीं दिया। जबकि कुछ लोगों ने शिकायत की कि उनसे प्लाट व मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए मगर मकान नहीं दिया।
चौकी पर नागरिकों ने एकत्र होकर आवेदन दिया कि मोहसीन नामक युवक ने पीथमपुर रोड स्थित चिनार एनेक्स में 15 बाय 40 वर्ग फीट का मकान में तीस लाख रुपये में देने की बात कही। मोहसीन ने कई लोगों से दो से अठारह लाख रुपये एक साल पूर्व ले लिए मगर न तो प्लाट दिया और न ही मकान। मोहसीन ने चार स्थानों पर अपने कार्यालय बदल दिए। कई बार कहने पर भी राशि वापस नहीं की। इसके अलावा मोहसीन के परिचितों ने चौकी के सामने ही सनस्पिरिट प्रोडक्ट प्रा. लि. कंपनी नाम से कार्यालय खोला जहां ऋण देने के लिए दो-दो हजार रुपये लिए। उन्होंने करीब 136 लोगों से करीब पौने तीन लाख रुपये एकत्र किए लेकिन किसी को भी ऋण नहीं दिया।
इन सभी पीडि़़तों ने डोंगरगांव चौकी पहुंच कर अपनी समस्या बताई तथा राशि दिलाने के लिए आवेदन किया। पुलिस ने कंपनी संचालकों व मोहसीन को बुलवा कर चर्चा की। जिसमें मोहसीन ने सभी को राशि देने का आश्वासन दिया। कुछ को मौके पर ही उक्त राशि दी गई। शेष को जल्दी देने की बात कही। इसके बाद मामला शांत हुआ।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी। किसी ने अफवाह फैला दी थी कि वह राशि लेकर भाग जाएगा इस कारण यह स्थिति बनी। कुछ को तत्काल राशि व चेक दे दिए हैं। फरियादियों ने अपनी शिकायत वापस ले ली। प्लाट व मकान देने के लिए लाखों रुपये की राशि का मामला अलग है। उसकी जांच की जाएगी।
इंदौर
पैसे ले लिए, न प्लाट मिला न ही घर, पीडि़तों ने चौकी का घेराव किया
- 10 Nov 2021