Highlights

बुरहानपुर

पेड़ पर लटके मिले दंपती के शव

  • 09 Aug 2023

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के भूतियाखेड़ा के जंगल में एक दंपती के शव संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी पर लटके मिले। सूचना मिलने पर नेपानगर थाना और नावरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतरवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मामला की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक भूतियाखेड़ा के ही रहने वाले हैं। हालांकि अभी जांच जारी है। नेपानगर का भूतियाखेड़ा जंगल नावरा चौकी के तहत आता है। यहां मंगलवार को एक दंपती के शव सगौन के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। किन कारणों से पति, पत्नी ने फांसी लगाई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम किया और पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया गया है।