Highlights

इंदौर

पचास पेटी शराब और कार जब्त, चालक फरार

  • 26 Oct 2023

इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बगदून थाना पुलिस को एक कार 50 पेटी शराब पकडऩे में सफलता हाथ लगी है। उक्त जानकारी देते हुए पीथमपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस अवैध शराब तस्करी व परिवहन की रोकथाम हेतु सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पीथमपुर पुलिस की ओर से अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात एक काले रंग की मारुति अल्टो कार  से अवैघ शराब की डिलीवरी देने के लिए लखानी कंपनी के पास आने की सूचना प्राप्त हुई। जिसे पीथमपुर पुलिस की ओर से घेराबंदी कर रोका गया तो कार चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई तो उसमे पीछे सीट और डिक्की में देशी मदिरा प्लेन शराब की कुल 50 पेटी किमती 1,62,500 रखी हुई मिली। जिसे पीथमपुर पुलिस की ओर से जब्त किया गया। फरार आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं कार मालिक की जानकारी भी निकाली जा रही है।