Highlights

उत्तर-प्रदेश

पटाखा बम फटने से 6 लोग बुरी तरह घायल

  • 28 Oct 2023

हराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पटाखा बम फटने से 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पटाखा (बम) के फटने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल नेपाल सीमा के पास बाप-बेटे पटाखा खरीदकर कर अपने घर जा रहे थे. 
इसी दौरान उसमें धमाका हो जिसमें 6 लोग घायल हो गए. यह घटना नेपाल सीमा के पास कोल्हुई में हुई. पटाखा बम के फटने से घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है. अब पुलिस पटाखा बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. दरअसल महराजगंज में बाइक से पटाखा ले जाते समय बीच बाजार में अचानक से धमाका हो गया था जिसमें बाप-बेटे के अलावा वहां से गुजर रहे 4 राहगीर घायल हो गए थे. यह धमाका इतना तेज हुआ था कि मौके पर सिर्फ धुआं ही दिखाई दे रहा था. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 
धुआं छट जाने के बाद आस-पास के लोगों ने देखा तो 06 लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सीमा से सटे क्षेत्र में धमाका होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिसके बाद पुलिस फौरन जांच में जुट गई. जब पुलिस ने साफ किया कि ये धमाका पटाखा बम में हुआ था तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. 
साभार आज तक