Highlights

इंदौर

पट्रोल पम्प पर  डकैती डालने के पहले 6 बदमाश गिरफ्तार

  • 24 Feb 2022

इन्दौर। पुलिस थाना कनाडिया पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनातें हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
 6 व्यक्ति संपत हिल्स कालोनी के मैदान में अंधेरे मे बैठकर झाडियों कि आड मे हथियारों से लेस होकर संपत पेट्रोल पम्प बायपास पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस पर घेराबंदी कर दबीश देकर आरोपियों  वसीम खान पिता अब्दुल मलिक खान उम्र 30 साल नि इल्लियास कालोनी खजराना , संतोष पिता श्याम लाल बामनिया  उम्र 23 साल नि. ग्राम बगाडी थाना ठीकरी जिला बडवानी हाल मु. पिपल्याहाना चौराहा झोपडी इन्दौर ,राजेश पिता अभय सिंह सिगाड  उम्र 21 साल जि . ग्राम जामली थाना गंधवानी जिला धार हाल बिचौली मदार्ना राम मन्दिर के सामने इन्दौर , दिलीप पिता केकडिया  उम्र 22 साल नि. ग्राम हाट बर्डी राजपुर जिला बडवानी हाल आस्कर कालोनी बायपास इन्दौर , राजू पिता केकडिया  उम्र 24 साल निवासी हाट बर्डी राजपुर जिला बडवानी हाल. आस्कर कालोनी बायपास इन्दौर , वसीम खान पिता सलीम खान उम्र 28 साल निवासी 28 अशरफी नगर खजराना इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियों से घटना में प्रयोग किये जाने वाले हथियार  एक छुरा, एक लोहे की सब्बल, एक लोहे की टामी एक खटकेदार चाकू, एक देशी पिस्टल व लाल मिर्च पावडर जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।