Highlights

पटना

पटना के धनरुआ में पुलिस और मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प

  • 23 Oct 2021

पटना. बिहार के पटना के धनरुआ में पुलिस और मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इसमें दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक की मौत हो गई. घटना में एक दर्जन से अधिक पुलिसवाले भी घायल हो गए हैं और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. 
जानकारी के अनुसार, हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों का पुलिस से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद स्थिति हिंसक झड़प हो गई. घटना के दौरान फायरिंग के अलावा, पथराव होने की भी जानकारी सामने आई है. 
घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. धनरुआ में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. हालात काबू में बने रहें, इसके लिए पुलिस लगातार घटनास्थल के पास मौजूद है.