Highlights

पटना

पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग

  • 30 Jun 2022

पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के पॉश बाजार में से एक हथुआ मार्केट में आग लग गई है। आग से कई दुकानें चपेट में आ गई हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। आग की वजह से भारी नुकसान होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह पटना के हथुआ मार्केट में स्थित एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। उसने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तत्‍काल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयावह है कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी दुकान में हुई शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी होगी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर दुकानों में रखे सामान जलने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान