पटना। बिहार के पटना जिले में पुलिस ने दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया है। मंगलवार अहले सुबह हुई मुठभेड़ में दो एनकाउंटर की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने एक डकैत को गिरफ्तार भी किया। मुठभेड़ के दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ अहले सुबह करीब 3.30 बजे फुलवारीशरीफ इलाके में हुई।
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि डकैती करने आए अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कारवाई में दो डकैतों को गोली लगी, उन्हें इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, बिहार पुलिस बैंक डकैती और लूटपाट जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 17 बैंक डकैतों को अपनी रडार पर लिया था। उनकी लगातार तलाश की जा रही है। पिछले महीने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
पटना में पुलिस ने दो डकैतों को एनकाउंटर में मार गिराया
- 07 Jan 2025