मानेर. पटना के मनेर क्षेत्र में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पटना के पास मनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कसिमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू मियां के पुत्र साहिल आलम के रूप में हुई है. साहिल अपने अहियापुर गांव के कुछ युवकों के साथ बगीचा में बैठा था.
इसी दौरान उसे गोली लग गई. उसके साथ मौजूद युवक साहिल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनेर, फिर इसके बाद बिहटा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल में ले गए. वहां जब युवक की मौत हो गई तो साहिल के साथ वाले लड़के अस्पताल से फरार हो गए.
पटना सिटी एसपी पश्चिम शरथ आर एस ने बताया कि अहियापुर गांव के साहिल आलम की गोली लगने से मौत हो गई है. अस्पताल ले जाने वाले लड़कों ने साहिल के पिता को सूचना दी, लेकिन जब साहिल के पिता अस्पताल पहुंचे तो गोली लगने से मौत की सूचना मिली. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पुलिस की एक टीम अहियापुर गांव में छापेमारी भी कर रही है. पुलिस को साहिल के साथ मौजूद लड़कों के बारे में पता चला गया है. उनको लेकर जांच चल रही है. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. मृतक को पेट में गोली लगी है. परिजनों की ओर से अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जारी है.
साभार आज तक
पटना
पटना में युवक को गोली मार उतारा मौत के घाट
- 28 Dec 2024