पटना। राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने सात लोगों से करीब 11 लाख रुपये की ठग लिये। इसमें कुछ लोगों को लिंक भेजकर ठगी की गई है तो कुछ लोग गूगल पर नंबर खोजने के चक्कर में ठगी के शिकार हुए। इसको लेकर पीड़ितों ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, कंकड़बाग के रहने वाले अनिल कुमार के मोबाइल पर साइबर ठगों ने बैंक का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक लिंक भेजा था। वह झांसे में आ गए और लिंक पर क्लिक कर दिया। कुछ देर बाद उनके बैंक खाता से 47 हजार रुपये की निकासी हो गई। इसी प्रकार कुमार आनंद ने आइआरसीटीसी के कस्टमर केयर नंबर का पता करने के लिए गूगल पर सर्च किया था। इसके बाद साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने चंगुल में फंसाया और उनके खाते से 86 हजार रुपये गायब कर दिए।
राजेंद्र नगर के रहने वाले कृष्णा कुमार एक चिकित्सक के पास नंबर लगाने के लिए गूगल पर उनका नंबर खोजने लगे। अस्पताल का जो नंबर मिला वह शातिरों का था। शातिरों ने अपनी बातों में उन्हें उलझाकर उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये ठग लिए। इसी तरह बोरिंग रोड निवासी अभिजीत कुमार की पुत्री ने दमन में रिसॉर्ट बुक करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर कॉल किया। रिसॉर्ट के नाम पर कुछ जानकारी उनके वाट्सएप पर भेजी गई। बुकिंग के लिए उन्होंने 47 हजार रुपये भेज दिए। पैसे भेजने के बाद पीड़िता ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद मिला। इसके बाद पीड़िता को ठगी होने का एहसास हुआ।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
पटना में साइबर ठगों ने 7 लोगों से ऐंठे 11 लाख
- 14 Dec 2023